निगम क्षेत्र में चार हेल्थ वेलनेस सेंटर खुला, मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

नगर निगम क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने को लेकर गुरुवार को चार स्थानों पर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुला.

By VIKASH NATH | January 15, 2026 8:28 PM

हजारीबाग. नगर निगम क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने को लेकर गुरुवार को चार स्थानों पर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुला. यह शहरी वैलनेस सेंटर शहर के हुरहुरू, नवडीहा, दीपूगढ़ा और जयप्रभा नगर में खोला गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मुहल्ला वासियों का नि:शुल्क इलाज कर दवा दी गयी. सभी स्वास्थ्य केंदों पर एक चिकित्सक, जीएनएम, एमपीडब्ल्यू को नियुक्त किया गया है. हजारीबाग सिविल सर्जन अशोक कुमार ने बताया कि केंद्र खुलने से शहर वासियों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. नगर निगम के उप नगर आयुक्त ज्योति सिंह और सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने बताया कि शहर वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निगम की ओर से यह केंद्र खोला गया है. जिसमें लोगों के घरों के सामने स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. पहले दिन मुहल्ले के कई लोगों ने अपना इलाज कराया. स्वास्थ्य जांच की गयी. निगम क्षेत्र में अब शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की संख्या नौ हो गयी. इससे पहले शहर में पांच केंद्र कोलघट्टी, कोहिनूर गली, पतरातू, शिवपुरी, कुद में खोला गया है. मौके पर डॉ कपिल मुनि डॉ एपी, डॉ प्रिया, डॉ केशव, नगर प्रबंधक संतोष कुमार, सतीश कुमार, प्रीतम कुमार, निरंजन सिंह, विनय कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है