लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक कर लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के सख्त निर्देश दिये.
By VIKASH NATH |
January 15, 2026 8:31 PM
राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक
...
हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक कर लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के सख्त निर्देश दिये. बैठक में पीजी पोर्टल, भू-मापी, म्यूटेशन, दाखिल-खारिज, सो-मोटो म्यूटेशन, ई-रिवेन्यू कोर्ट, ऑनलाइन लगान वाद, परिशोधन पोर्टल, आरसीएमएस रिपोर्ट और जमाबंदी रद्दीकरण से जुड़े मामलों की बिंदुवार समीक्षा की गई. उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार में प्राप्त भू-अर्जन एवं राजस्व से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाये. ई-रिवेन्यू कोर्ट में लंबित मामलों के त्वरित निपटारे पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों की जांचोपरांत निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पीजी पोर्टल पर लंबित शिकायतों को भी शीघ्र निस्तारित करने को कहा गया. भू-मापी से जुड़ी शिकायतों पर गंभीर रुख अपनाते हुए उपायुक्त ने 90 दिनों से अधिक लंबित मामलों का अविलंब समाधान करने का निर्देश दिया. उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने को भी कहा गया. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि विवादों का निष्पादन अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर किया जाये. साथ ही सड़क किनारे स्थित सूखे पेड़ों की कटाई के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सदर एवं बरही अनुमंडल पदाधिकारी को सो-मोटो म्यूटेशन, परिशोधन पोर्टल और म्यूटेशन मामलों की साप्ताहिक समीक्षा अनिवार्य रूप से करने को कहा गया. बैठक में अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, बरही अनुमंडल पदाधिकारी, सदर व बरही डीसीएलआर, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है