रात भर टेंट और जेनरेटर लगाकर घटना स्थल पर पहरा देते रही पुलिस, 14 घंटे बाद पहुंची जांच टीम

हजारीबाग के खिरगांव हबीबी नगर में हुए विस्फोट मामले की जांच के लिए घटना के करीब 14 घंटे बाद जांच टीम पहुंची

By VIKASH NATH | January 15, 2026 8:34 PM

हजारीबाग. हजारीबाग के खिरगांव हबीबी नगर में हुए विस्फोट मामले की जांच के लिए घटना के करीब 14 घंटे बाद जांच टीम पहुंची. इस दौरान किसी भी प्रकार के साक्ष्य से छेड़छाड़ न हो, इसके लिए स्थानीय पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती. विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर रातभर कड़ी निगरानी की गयी. कड़ाके की ठंड के बावजूद पुलिस ने घटना स्थल पर टेंट और जेनरेटर लगाकर पहरा दिया. इसके लिए करीब 50 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, ताकि अहम सुराग सुरक्षित रह सके. गौरतलब है कि 14 जनवरी की शाम करीब चार बजे हबीबी नगर में जोरदार विस्फोट हुआ था. इस दर्दनाक घटना में एक दंपति की मौके पर मौत हो गयी थी, जबकि एक महिला ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया था. विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. प्रारंभिक जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार को करीब एक बजे तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया. मृतकों में सदाम (पिता यूनुस), नन्ही परवीन (पति सद्दाम) और रशीदा (पति मुस्ताक) शामिल है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद सभी का सुपुर्द-ए-खाक खिरगांव कब्रिस्तान में किया गया. पुलिस और जांच एजेंसियां विस्फोट के कारणों की पड़ताल में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है