विस्फोट में मृतकों के चिथड़े उड़ गये, बगल के घरों के दीवारों में छर्रे का निशान

खिरगांव हबीबी नगर में हुए विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया.

By VIKASH NATH | January 15, 2026 8:33 PM

हजारीबाग. खिरगांव हबीबी नगर में हुए विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया. घटना की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सीमेंट की चहारदीवारी करीब दो फीट तक टूट गयी और छर्रे 60 फीट दूर तक जाकर घरों की दीवारों में निशान छोड़ गये. इस हादसे में तीन लोगों और एक मवेशी की मौत हुई. सदाम का सिर और शरीर के कई हिस्से विस्फोट में क्षतिग्रस्त हो गये. उसकी पत्नी नन्ही परवीन गंभीर रूप से घायल हुई, जिनके सिर, गर्दन, हाथ, पेट और जांघ पर छर्रे के निशान पाये गये. वहीं, रसीदा जो घटना स्थल से कुछ दूरी पर धूप सेंक रही थी, विस्फोट की चपेट में आ गयी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. विस्फोट से 25 मीटर दूर मौजूद बाछी भी घायल हुई, जबकि एक घोड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ बैठा. बाद में पुलिस ने मवेशी को उसके मालिक को सौंप दिया. इस घटना ने स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है. चारों ओर भय और शोक का माहौल है. जांच एजेंसियां विस्फोटक की प्रकृति और उसकी तीव्रता की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे हुई. यह हादसा न केवल मानवीय जीवन की हानि बल्कि पशुधन और संपत्ति के नुकसान को भी उजागर करता है. स्थानीय लोग अब भी भयभीत हैं और प्रशासन से सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है