..हजारीबाग हबीबी नगर विस्फोट जांच के लिए पहुंची पांच एजेंसी, बारीकी से साक्ष्य एकत्रित किया
खिरगांव हबीबी नगर में 14 जनवरी को हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया.
हजारीबाग. खिरगांव हबीबी नगर में 14 जनवरी को हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया. घटना के बाद जांच एजेंसियां हर पहलू को बारीकी से खंगाल रही हैं. गुरुवार को आइबी, एनआइए, बीडीडीएस, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की संयुक्त टीम घटना स्थल पर पहुंची और कई घंटों तक गहन जांच की. टीम ने आसपास से विस्फोट से जुड़े कई अहम साक्ष्य एकत्रित किए. इनमें ईंट के टुकड़े, टांगी और उसका टूटा बेंट, प्लास्टिक गमले के टुकड़े, कुछ धातु के अवशेष और सीमेंट में लगे खून के नमूने शामिल हैं. सभी साक्ष्यों को विधिवत सील कर जांच के लिए भेजा गया है.
फॉरेंसिक जांच से मामला स्पष्ट होगा
अधिकारियों के अनुसार इन नमूनों की फांरेंसिक जांच से यह स्पष्ट होगा कि विस्फोट किस प्रकार के विस्फोटक से हुआ और उसकी तीव्रता कितनी थी. जांच एजेंसियां इस बिंदु पर भी ध्यान दे रही हैं कि विस्फोटक सामग्री घटना स्थल पर पहले से रखी हुई थी या किसी अन्य स्थान से अनजाने में वहां लायी गयी थी. इस एंगल पर भी मामले की परत-दर-परत जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
