केरेडारी के दो युवक की गुमला में सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल

थाना क्षेत्र के बसरिया और बेलतू गांव के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

By VIKASH NATH | January 15, 2026 8:30 PM

केरेडारी. थाना क्षेत्र के बसरिया और बेलतू गांव के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह घटना रांची-गुमला मुख्य मार्ग के भरनो थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के निकट गुरुवार की सुबह हुई. मृतकों में केरेडारी थाना क्षेत्र के बसरिया गांव निवासी संजय भुइयां (30 वर्ष, पिता राजू भुइयां) और बेलतू गांव निवासी सुनील कुमार (35 वर्ष, पिता भुटक साव) शामिल हैं. इसी घटना में बसरिया गांव निवासी अनिल कुमार घायल है. घटना के संदर्भ में घायल अनिल कुमार की मां फुलिया देवी ने बताया कि तीनों युवकों को टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव के बालेश्वर साव तिलकुट बनाने के लिए रांची ले जाया करता था. लोहरदगा जिला के एक मेला से तिलकुट बेचकर वापस रांची लौट रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही एक हाइवा ने टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया. उक्त टेंपो में कुल पांच युवक सवार थे. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गये. इस घटना से दोनों गावों में मातम पसर गया है. मृतक सुनील कुमार की पत्नी रुक्मिणी देवी के अलावा एक चार वर्ष की पुत्री एवं एक दो वर्ष के पुत्र है. दूसरी ओर मृतक संजय भुइयां के परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है