दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ में मां काली की पूजा
शहर के शिवपुरी स्थित दक्षिणी शिवपुरी स्थित दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ (काली मंदिर ) में मां काली की पूजा धूमधाम से हुई.
21हैज्15में- पूजा करते श्रद्धालु हजारीबाग. शहर के शिवपुरी स्थित दक्षिणी शिवपुरी स्थित दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ (काली मंदिर ) में मां काली की पूजा धूमधाम से हुई. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से मां काली की आराधना की गई. मुख्य यजमान प्रशांत कुमार प्रधान एवं डॉ प्रभात कुमार प्रधान, शिवम प्रधान, गोलू समेत अन्य लोग थे. पुजारी आचार्य जगदीश दास और शिवम पांडे ने पूजा कराया. महाकाली पूजा के बाद महा प्रसाद का वितरण हुआ. हवन के बाद खिचड़ी और भोग प्रसाद का वितरण किया गया. शिवपुरी मुहल्ले के हजारों महिला पुरुष सहित शहर के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मुख्य यजमान प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा कि मां काली की पूजा अर्चना से मन को शांति मिलती है. काली पूजा के दिन शिवपुरी के लोग एक साथ मां काली की पूजा धूम धाम से करते हैं.उन्होंने कहा कि मां काली की असीम अनुकंपा से ही इतना भव्य मां काली मंदिर का बन सका. मां काली के साथ-साथ दस महाविद्या, शिवपरिवार, रामदरबार, पंचमुखी हनुमान, बटुक भैरव, मां दुर्गा, नवग्रह समेत दर्जनों देवी देवता विराजमान हैं. काली पूजा समिति अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार प्रधान ने कहा कि मां के मंदिर में होने वाला हर पूजा-अनुष्ठान एक उत्सव का रूप लेता है. शिवपुरी के लोग अपनी सहभागिता निभाते हैं. शिवपुरी में प्रत्येक वर्ष की भांति हर्षोल्लास के साथ दीपों का त्योहार दीपावली मनायी गयी. काली पूजा को सफल बनाने में काली पूजा समिति के संरक्षक डॉ प्रदीप कुमार प्रधान, निशांत कुमार प्रधान, सुधा कुमारी, सोनम प्रिया, मिताली रश्मि, गोल्डी, गोलू सहित शिवपुरी मुहल्ले के सैकडो महिला पुरुष शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
