सुरक्षित गर्भ समापन विषय पर कार्यशाला आयोजित

महिला मुक्ति संस्था द्वारा सुरक्षित गर्भ समापन दिवस के अवसर पर गोवरबंदा पंचायत भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | September 29, 2025 8:41 PM

इचाक. महिला मुक्ति संस्था द्वारा सुरक्षित गर्भ समापन दिवस के अवसर पर गोवरबंदा पंचायत भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित गर्भ समापन के महत्व और इसके लिए उपलब्ध सेवाओं के बारे में जागरूक करना था. संस्था की लीला कुमारी ने सुरक्षित गर्भ समापन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और महिलाओं के सवालों का जवाब दिया. सुषमा कुमारी ने महिलाओं को सुरक्षित गर्भसमापन के लिए उपलब्ध सेवाओं और संसाधनों के बारे में जानकारी दी. महिला मुक्ति संस्था की संयोजिका सांता सांगा ने कहा हमारा उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित गर्भ समापन के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें इसके लिए उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी देना है. जिससे महिलाएं अपने निर्णय लेने में सक्षम हों. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और किशोरियों ने भाग लिया. इस अवसर पर वार्ड सदस्य इसरत परवीन पूनम देवी, सेविका गजाला परवीन, फिरदौसी खातून, सहिया सकीना खातून, किरण देवी, प्रेरणा कुमारी ने भी अपनी बात रखी. संस्था की लक्ष्मी, प्रियंका, काजल कुमारी, रिंकी देवी, पूनम शर्मा, पूनम देवी, पार्वती देवी, गुनगुन कुमारी, अनामिका कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है