महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला
टाटीझरिया के अमनारी बौधा जंगल में हुई घटना
टाटीझरिया (हजारीबाग). टाटीझरिया में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. झुंड से बिछड़ा एक हाथी अमनारी बौधा जंगल में राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है. 10 जून को साप्ताहिक बाजार से लौट रही खंभवा की लाजवंती मासोमात (49 वर्ष) को हाथी ने कुचल कर मार डाला. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है. महिला टाटीझरिया के साप्ताहिक बाजार से भतीजे चंदन सिंह के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी. उनके साथ एक बच्चा भी था. इस बीच पश्चिमी वन प्रमंडल अमनारी जंगल के पास सड़क पर अचानक झुंड से बिछड़ा एक हाथी आ गया. अचानक हाथी को देख चंदन सिंह घबरा गया और मोटरसाइकिल घुमा कर पीछे की ओर तेज रफ्तार में भागने लगा. इसी बीच महिला मोटरसाइकिल से गिर गयी. चंदन को इसका पता नहीं चला. वहीं बीच में बैठा बच्चा सुरक्षित रहा. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण महिला को ढूंढ़ने निकले. देर रात करीब एक बजे अमनारी जंगल में झाड़ियों से घिरे गड्ढे में उसका शव मिला. इसके बाद टाटीझरिया थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी और फोरेस्टर विद्या भूषण घटनास्थल पर पहुंचे. बुधवार को टाटीझरिया थाना परिसर में रेंजर एसएन तिवारी ने मृतका के अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजन को 50 हजार रुपये दिये. प्रक्रिया के बाद मुआवजे की राशि देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
