जीटी रोड में दुर्घटना, दंपती समेत तीन घायल

बरकट्ठा-बरही जीटी रोड पर दुर्घटना में दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये

By SUNIL PRASAD | June 9, 2025 10:54 PM

बरकट्ठा. बरकट्ठा-बरही जीटी रोड पर दुर्घटना में दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सोमवार की दोपहर गुंजरा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें बाइक चालक ग्राम बेड़ोकला केंदुआ निवासी सोनू मोदी (23 वर्ष, पिता अर्जुन मोदी), उनकी पत्नी नेहा कुमारी (20 वर्ष) तथा साक्षी कुमारी (दो वर्ष, पिता संतोष मोदी) घायल हो गये. इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. जहां से चिकित्सक ने सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.

फल दुकान की छत का हिस्सा गिरा, ग्राहक घायल

इचाक. इचाक बाजार स्थित मोहम्मद इकबाल की फल दुकान और उसके बगल के शेड की छत का ऊपरी हिस्सा का कुछ भाग अचानक गिर गया. जिससे एक ग्राहक घायल हो गया. इस घटना में मोहम्मद इकबाल बाल-बाल बचा. दो दशक पूर्व बाजार में यात्रियों और ग्राहकों की सुविधा के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, हजारीबाग की ओर से शेड का निर्माण कराया गया था, लेकिन इस शेड के नीचे फल, सब्जी, रेडीमेड कपड़ा दुकान बना लिया गया है. शेड बनने के बाद कभी भी प्रशासन की ओर से इसका रख-रखाव नहीं किया गया, जिसके कारण यह दुर्घटना को आमंत्रण देते रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है