क्विज के विजयी प्रतिभागी सम्मानित किये गये
फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक शिक्षाविद एवं लेखक विपिन कुमार ने पुरस्कृत किया.
बड़कागांव. शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन हजारीबाग ने मॉर्डन पब्लिक स्कूल परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया. फाउंडेशन ने पिछले दिनों रविदास जयंती के अवसर पर क्विज का आयोजन किया था. इसके विजयी प्रतिभागियों को स्कूल बैग देकर फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक शिक्षाविद एवं लेखक विपिन कुमार ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में सलेहा परवीन व माही कुमारी ने प्रथम, रिया कुमारी व संदीप कुमार ने द्वितीय और काजल कुमारी व अंकित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था. अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनश्याम साहू ने की. संचालन ब्रदर्स एकेडमी के निदेशक जितेंद्र कुमार ने किया. मौके पर शिक्षक विकास कुमार, मुकेश कुमार, मंजीत कुमार, मो महबूब, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, अनुज कुमार, अजमातुल्ला, मो अली, मनोज कुमार, शिक्षिका सेवंती कुमारी, शांति कुमारी, मंजू कुमारी, सृष्टि कुमारी, रानी कुमारी, शिल्पी कुमारी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन ज्ञानोदय विकास स्कूल के उप प्राचार्य लालदेव महतो ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
