ग्रामीणों ने दो ठगों को पकड़ा, पुलिस के हवाले किया

पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

By SUNIL PRASAD | January 13, 2026 10:39 PM

इचाक. बरकाखुर्द गांव के ग्रामीणों ने झांसा देकर गांव की महिलाओं से ठगी करने वाले दो लोगों को पकड़ा. पूछताछ में नाम एवं पता सही नहीं बताने पर ग्रामीणों ने इचाक पुलिस को सूचना दी. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. जहां उनसे पूछताछ कर रही है. घटना मंगलवार की है. ओम प्रकाश मेहता ने बताया कि ठगी करने वाले चार लोग थे. जिसमे दो लोग भाग गये. पकड़े गये दोनों लोग अपने घर का सही पता नहीं बता रहे थे. बरकाखुर्द गांव की एक महिला ने थाना प्रभारी राजदीप कुमार को बताया कि ठगों ने उसके आंचल में फूल देकर उसकी किस्मत बदलने, पुत्रों को नौकरी मिल जाने एवं धनवान बन जाने का सपना दिखाकर 2300 रुपये ठग लिया. ठगों ने हाथ की कला से महिला के हाथ में फूल देकर रुपये से मोड़ कर रखने एवं बाद में उसे सोने की अंगूठी बनाने समेत आस्था से जोड़कर विश्वास जीता एवं ठगी की. इसके बाद ठग दूसरे घर जा ही रहे थे कि कुछ ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया व उनका नाम, पता पूछने लगे. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सौंप दिया. थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है. दोनों बंजारा लगते हैं. मांग कर अपना परिवार चलाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है