सरकारी आदेश को दरकिनार कर ठंड में खुले रहे दो स्कूल

बीइइओ ने स्कूल संचालकों से मांगा स्पष्टीकरण

By SUNIL PRASAD | January 13, 2026 10:33 PM

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेडोकला में निजी विद्यालय के संचालक सरकारी आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने जिले भर के सरकारी एवं निजी विद्यालय में कक्षा केजी से लेकर छह तक सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था. बावजूद प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेडोकला स्थित विद्या निकेतन स्कूल और मॉडर्न पब्लिक स्कूल मंगलवार को खुला रखा गया. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों विद्यालय के संचालक ने पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर लगातार विद्यालय को खोल रखा है. इस बाबत पूछे जाने पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संचालक मोहम्मद आलम ने बताया कि अन्य स्कूल भी खुले हुए थे, इसलिए स्कूल खोल रखा था. वहीं विद्या निकेतन स्कूल के संचालक संजय कुमार से जानकारी लेने के लिए फोन किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इधर, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जिसकी जांच शिक्षा विभाग के सीआरपी से कराने पर मामले को सही पाया गया है. उन्होंने बताया कि सरकारी आदेश के बावजूद विद्यालय खोलने को लेकर स्कूल संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके बाद नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है