विख्यात सूर्यकुंड मेला आज से, उमड़ेंगे श्रद्धालु
बिहार, बंगाल व ओडिसा समेत कई राज्यों से लोग पहुंचेंगे
बरकट्ठा. प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सूर्यकुंड में मकर संक्रांति पर आयोजित 15 दिवसीय सूर्यकुंड मेला का उदघाटन बुधवार को होगा. उदघाटन में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव शामिल होंगे. मेले को लेकर क्षेत्र में उत्सव का माहौल है. विदित हो कि सूर्यकुंड मेला झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा मेला माना जाता है. मेले में झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिसा, महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों से श्रद्धालु एवं सैलानी पहुंचते हैं. वहीं मकर संक्रांति के दिन पवित्र सूर्यकुंड में स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में बदल जाता है.
झूले, थिएटर व नवनिर्मित पार्क होगा आकर्षण
इस वर्ष मेले में मनोरंजन एवं आकर्षण के कई नये साधन जोड़े गये हैं. बच्चों, युवाओं एवं परिवारों के मनोरंजन के लिए झूला, ब्रेक डांस, न्यू इंडिया थिएटर, चारधाम तीर्थ यात्रा के दर्शन, मारुति मौत का कुआं, सुनामी झूला, अजमेरी नाव झूला, फ्रेंसविहल डबल डीस, टावर झूला, बेबी ट्रेन, ड्रेगन ट्रेन, वाटर बोट व जलपरी शो, लोहे की दुकान, मीना बाजार सहित विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये हैं, जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इस वर्ष मेले की एक और खास उपलब्धि मेला परिसर में नव निर्मित पार्क है, जिसका शुभारंभ 20 जनवरी को किया जायेगा. यह पार्क सैलानियों, बच्चों एवं परिवार के साथ आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
