पुआल के मचान में आग लगी, हजारों का नुकसान

शाहपुर गांव की घटना, ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू

By SUNIL PRASAD | January 13, 2026 10:39 PM

कटकमसांडी. प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार आग गांव के बढ़न साव के पुआल के मचान में लगी थी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा मचान जलकर राख हो गया. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई. बताया जाता है कि मचान में मवेशियों के लिए रखा पुआल पूरी तरह जल गया, जिससे पीड़ित परिवार को लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पुआल जल जाने के कारण अब परिवार के समक्ष मवेशियों के चारे की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि आशंका जतायी जा रही है कि चिंगारी या किसी अन्य कारण से आग लगी होगी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. ग्रामीणों की तत्परता से आग आसपास के घरों तक फैलने से बच गयी, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था.

इंदिरा जंगल से अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त

बड़कागांव. बड़कागांव वन विभाग ने मंगलवार को इंदिरा जंगल से अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया. कर्मियों ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार की सूचना प्रशिक्षु डीएफओ को मिली थी. इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर छापामारी कर इंदिरा अधिसूचित वन क्षेत्र से अवैध कोयला लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर रेंज ऑफिस लाया गया. ट्रैक्टर पर लगभग तीन टन कोयला लदा हुआ था. छापामारी में वनरक्षी मृणाल भास्कर, देवचंद महतो, आनंद कुमार सिंह, मो नाजिर, महेश कुमार दास सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है