जवाहर पुल पर केमिकल लदा टैंकर पलटा, चालक सुरक्षित

बाइक सवार दो युवकों ने टैंकर में फंसे चालक को निकाल कर अस्पताल भेजवाया

By SUNIL PRASAD | January 13, 2026 10:40 PM

बरही. राष्ट्रीय उच्च पथ-31 जवाहर घाट पुल पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. केमिकल लदा एक टैंकर पुल के डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. घटना में डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं टैंकर डिवाइडर में फंस गया. चालक टैंकर के अंदर ही फंस गया था. पुल पर दुर्घटना देख बाइक से झुमरीतिलैया जा रहे विकास यादव (तिलैया नवादा बस्ती निवासी) व अंकुर सिंह (बिशुनपुर रोड निवासी) वहां रुके. दुर्घटनाग्रस्त टैंकर में फंसे चालक को बाहर निकाल कर हॉस्पिटल भेजवाया. दुर्घटनास्थल पर टैंकर का केमिकल पूरे सड़क पर फैल गया था. बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को हटाकर रोड को साफ कराकर वाहनों के आवागमन योग्य बना दिया गया है. पहले भी हो चुका है जवाहर पुल पर हादसा : जवाहर पुल पर इसी जगह सात मई 2025 को एक ट्रक पुल का गार्डवाल तोड़कर उसमें अटक गया था. ट्रक डैम में समाने से बच गया था. वहीं 14 मई, 2025 को इसी जवाहर पुल का गार्डवाल तोड़ते हुए एक बोलेरो 50 फीट नीचे डैम के पानी में समा गया था. जिससे बोलेरो में सवार झुमरीतिलैया निवासी राहुल स्वर्णकार व अमिश कुमार चंद्रवंशी की मौत हो गयी थी. शव को बड़ी मशक्कत के बाद पानी से निकाला जा सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है