नशेड़ी ने खोले ब्राउन शुगर सप्लायरों के नाम, पुलिस की छापेमारी

शहर के लेपो रोड मुहल्ले के लोगों ने एक नशेड़ी को पकड़कर बड़ी बाजार पुलिस को सौंपा. पुलिस की पूछताछ में नशेड़ी ने शहर के कई मुहल्लों में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले पेडलर का नाम बताया.

By PRAVEEN | May 5, 2025 10:50 PM

हजारीबाग. शहर के लेपो रोड मुहल्ले के लोगों ने एक नशेड़ी को पकड़कर बड़ी बाजार पुलिस को सौंपा. पुलिस की पूछताछ में नशेड़ी ने शहर के कई मुहल्लों में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले पेडलर का नाम बताया. नशेड़ी के निशानदेही पर ब्राउन शुगर के पेडलर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है. थाना लाये गये नशेड़ी को बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. बड़ी बाजार पुलिस ने बताया कि जिस तरह से लेपो रोड निवासियों ने एक नशेड़ी को पकड़कर पुलिस को सौंपा है, इसी तरह शहर के सभी मुहल्लेवासी जागरूक हो जायें, तो नशीली पदार्थों का कारोबार रुक जायेगा. मुहल्लेवासियों की मदद से ही यह कारोबार रुक सकता है.

नशेड़ियों का आतंक

दो मई की दोपहर खिरगांव भुइयां टोली स्थित मो गंगीया के बंद घर का दरवाजा तोड़कर चार-पांच नशेड़ी घुस गये थे. वहां सभी ने नशापान किया. इसकी जानकारी गंगीया को हुई, तो नशेड़ियों को घर से बाहर निकलने के लिए कहा. इस पर नशेड़ियों ने मो गंगीया के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. इस संबंध में गंगीया ने बड़ी बाजार को आवेदन दिया था. कई बार सदर, कोर्रा, बड़ी बाजार, मुफ्फसिल, लोहसिंघना पुलिस ने चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गये सभी आरोपी नशेड़ी थे. ये नशेड़ी शहरी क्षेत्र में चोरी, छिनतई जैसी कई घटनाओं को अंजाम देते हैं. दो मई को एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. मृतक के परिजन और मुहल्लेवासियों ने बताया कि युवक प्रतिदिन नशा करता था. कुछ दिन उसे नशीला पदार्थ नहीं मिला तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इन्हीं कारणों से अब मुहल्लेवासी नशीली पदार्थों की खरीद बिक्री पर रोक लगाने के लिए जागरूक हो गये हैं.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी बीटू रजक ने कहा कि थाना लाये गये नशेड़ी से पूछताछ की गयी. उसने ब्राउन शुगर पैडलर का नाम बताया है. उसकी निशानदेही पर छापामारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है