पांच किसानों के पुआल के मचान जले

लाखों का नुकसान

By SUNIL PRASAD | December 7, 2025 11:00 PM

केरेडारी. थाना क्षेत्र के केरेडारी बड़की पोखर (छठ तालाब) के समीप आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. भुक्तभोगियों में केरेडारी गांव निवासी जोधी राणा, प्रभु राणा, शिबन राणा, सूरज साव व नरेश राणा शामिल हैं. बताया गया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. इससे मचान में रखे सभी के पुआल व कुटिया, आलू, लहसुन के अलावा आम एवं अमरूद का पेड़ भी जल गया. हो-हल्ला होने पर ग्रामीण जुटे, पर आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके. इसके सूचना अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल एवं मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो को दी. सीबी कोल माइंस, केडी कोल माइंस एवं बड़कागांव से कुल तीन दमकम आये, तब आग पर काबू पाया गया.

चार किसानों की धान की फसल खाक

विष्णुगढ़. भेलवारा पंचायत के टोला छोटकी भेलवारा में रविवार को आग लगने से चार किसानों का धान जलकर नष्ट हो गया. ग्रामीणों के अनुसार, खेत से धान काटकर खलिहान में रखा गया था. जिसमें आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. रामकिशुन कुमार, राजदेव महतो, उगन महतो व सुखदेव महतो के खलिहान में रखी धान की फसल आग की चपेट में आ गयी. रामकिशुन ने बताया कि बगल में काम कर रहे किसानों ने फोन पर सूचना दी कि उनकी फसल में आग लगी है. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक फसल जलकर खाक हो गयी. उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पगडंडियों के कारण अग्निशमन दल घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है