उत्कृष्ट कार्य करनेवाली सहिया और सीएचओ सम्मानित

जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में बुधवार को नगर भवन में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन-सह आदर्श दंपत्ती व सीएचओ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By PRAVEEN | April 30, 2025 11:01 PM

हजारीबाग. जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में बुधवार को नगर भवन में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन-सह आदर्श दंपत्ती व सीएचओ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर डॉ शशि जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने में सहिया व सीएचओ की अहम भूमिका होती है. सहिया व सीएचओ स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरके जायसवाल ने कहा कि जिले को टीबी मुक्त बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाकर सहिया और सीएचओ अपना योगदान दें. समारोह में सीएचओ और सहिया को प्रभावी तरीके से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली सहिया और सीएचओ को सम्मानित किया. उन्हें प्रमाण पत्र, शील्ड और पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है