शवों के साथ रोड जाम किया, आश्वासन के बाद हटे

प्रखंड के रागडीह में दो मई को ट्रैक्टर और टेंपो की टक्कर में जैनुल मियां और उनकी पत्नी जकिरा खातून की दुखद मौत हो गयी थी.

By PRAVEEN | May 4, 2025 10:21 PM

चलकुशा. प्रखंड के रागडीह में दो मई को ट्रैक्टर और टेंपो की टक्कर में जैनुल मियां और उनकी पत्नी जकिरा खातून की दुखद मौत हो गयी थी. साथ ही परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिनका इलाज धनबाद के जलान हॉस्पिटल में चल रहा है. एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से इलाके में शोक और आक्रोश व्याप्त है. इधर, पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतकों के पार्थिव शरीर को तीन मई की शाम परिजनों को सौंप दिया गया. मुआवजे की मांग को लेकर, चार मई की सुबह मृतक के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों शवों के साथ बरकट्ठा तैतरोन पीडब्ल्यूडी रोड को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गयी. जाम की सूचना मिलते ही, सीओ सह बीडीओ अमृता सिंह और थाना प्रभारी चितरंजन कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों व जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. जनप्रतिनिधियों ने मृतकों के परिजनों को 15 लाख रुपया का मुआवजा, घायलों के इलाज के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता और इलाके में ट्रैक्टर चला रहे नाबालिग ड्राइवरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस पर प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 3.20 लाख रुपया मुआवजा देने और ट्रैक्टर मालिक संजय यादव की ओर से घायलों के इलाज के लिए तीन लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद दोपहर करीब एक बजे लोगों ने जाम हटा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है