हजारीबाग में देह व्यापार, 6 होटल के संचालक सहित 17 गिरफ्तार, 30 जोड़े को पीआर बांड पर छोड़ा
Prostitution Racket Busted in Hazaribagh: हजारीबाग बाइपास के होटलों में अवैध रूप से देह व्यापार का कारोबार चल रहा था. होटल संचालकों की मिलीभगत से यह सब हो रहा था. पुलिस ने होटलों में छापेमारी की, तो 79 लोग पकड़ में आये. इनमें 30 जोड़े भी थे. पुलिस ने होटल संचालकों समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये लोग कंडोम से लेकर अन्य सामग्री तक कपल्स को उपलब्ध कराते थे.
Prostitution Racket in Hazaribagh| हजारीबाग, शंकर प्रसाद : हजारीबाग फोरलेन बाइपास पर मौजूद होटलों में देहव्यापार के कारोबार का पता चला है. देह व्यापार के कारोबार में संलिप्त 6 होटलों से 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. इसमें होटल संचालक, मैनेजर और कर्मी शामिल हैं. पकड़े गये होटल संचालक, मैनेजर और स्टाफ होटल सेवेन डेज, होटल वर्णिका, होटल टू-इट, होटल स्पाइसी विल्ला, सिद्धि विनायक, होटल रुक्मिणी के हैं.
गर्भनिरोधक और एनर्जी पिल्स भी उपलब्ध कराते थे
एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि इन होटलों के संचालकों ने स्वीकार किया है कि युवक और युवतियों से मोटी राशि लेकर उन्हें रूम उपलब्ध कराते थे. एसपी ने कहा कि युवक-युवतियों को 2 घंटे के लिए रूम दिया जाता था. एसपी ने बताया कि होटल संचालक सभी कपल्स (जोड़ों) को गर्भनिरोधक संसाधन, एनर्जी पिल्स सहित अन्य सामग्री दी जाती थी.
जोड़ों से मोटी रकम वसूलते थे होटल संचालक
इसके बदले संचालक जोड़ों से राशि वसूलते थे. पुलिस ने छापामारी के दौरान बिस्तर के नीचे, बेड पर और मैनेजर के काउंटर से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है. अवैध रूप से देह व्यापार कराने के आरोप में होटल संचालक सहित 17 लोगों को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन लोगों को भेजा गया जेल
- होटल संचालक सिंचाई कॉलोनी दीपूगढ़ा के अजय कुमार
- धीरज कुमार
- होटल संचालक इचाक बरियठ के रंजीत कुमार
- अजय कुमार
- अंशु कुमार
- होटल मैनेजर जगदीशपुर बडासी के शशि कुमार
- इचाक बरियठ के युवराज मेहता
- मैनेजर विष्णुगढ़ उपरैली मुरगांवों के शुभम कुमार
- पश्चिम बंगाल पुरुलिया पाड़ा कैलयाही निवासी जयंत मांझी
- चरही जरवा के दिलीप कुमार
इन होटल कर्मचारियों को भी भेजा जेल
- गिरिडीह चतरो देवड़ी के नवीन कुमार
- मुफस्सिल औरिया के विशाल कुमार
- नूतन नगर के अजीत कुमार गुप्ता
- बड़कागांव तालेश्वर गांव के बबलू कुमार
- चरही हरहद के रामदेव कुमार महतो
- मुफस्सिल अमृतनगर के शुभम कुमार
- गिरिडीह बागोदर चौधरी बांध के संजय कुमार साव
Prostitution Racket in Hazaribagh: होटलों से बरामद सामान
छापेमारी मे 43 कंडोम, 19 मोबाइल, 41 हजार 50 रुपए नकद, 16 रजिस्टर, एक लैपटॉप, 5 सीसीटीवी डीबीआर, 2 डायरी, रसीद, एक स्विफ्ट डिजायर कार, होटल मालिकों को भुगतान की गयी राशि का स्क्रीन शॉट.
30 जोड़ों को उनके परिजनों के हवाले किया गया
हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि 6 होटलों मे हुई छापेमारी के दौरान 79 लोगों को पकड़ा गया था. जांच-पड़ताल के बाद 30 जोड़ों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. एसपी ने कहा कि 30 जोड़ों की जांच-पड़ताल की गयी. इसके बाद उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के सशक्त आदिवासी नेता थे रामदास सोरेन, जमशेदपुर में बोले सीएम हेमंत सोरेन
Viral Video: झारखंड सचिवालय में सांप, हलक में अटकी कर्मचारियों की सांसें, ऐसे आया पकड़ में
पलामू टाइगर रिजर्व में शिकार की कोशिश नाकाम, 8 भरठुआ बंदूक के साथ 9 शिकारी गिरफ्तार
हीरा जड़ित सोने की अंगूठी चोरी करने वाले बोकारो स्टील के डिप्टी मैनेजर मां के साथ गिरफ्तार
