तीन लोगों की मौत से कंडसार गांव में मातम

कुंभ स्नान के लिए गये श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 8:06 PM

: कुंभ स्नान के लिए गये श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत हजारीबाग. महाकुंभ स्नान के बाद हजारीबाग कंडसार लौट रहे तीन लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम है. इस घटना में कुल पांच लोगों की मौत हुई. मृतकों में तीन कंडसार और दो लोग दूसरी जगह के रहने वाले थे. घटना के बाद कंडसार में सभी लोग मर्माहत हैं. सड़क दुर्घटना 19 फरवरी की रात की है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन उत्तर प्रदेश के जौनपुर रवाना हो गये. परिजनों ने मृतकों की पुष्टि की है. मृतक रंजीत यादव की पत्नी सुमित्रा कुमारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब चार बजे पति के मोबाइल पर फोन लगाया. काफी देर रिंग होने के बाद फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद सुबह करीब छह बजे एक बार फिर से पति के मोबाइल पर संपर्क किया. इस बार फोन को किसी ने रिसीव हुआ. किसी व्यक्ति ने बताया कि इनलोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. कुछ लोगों की मौत हुई है. इसके बाद पूरा परिवार घटना को लेकर सदमे में चला गया. उन्होंने बताया कि कुंभ नहाने के लिए परिवार के पांच लोग गये हुए थे. इसमें छह साल का छोटा बेटा अनुराग यादव उर्फ आयुष भी शामिल था. इसके अलावा सास धानो देवी, भाभी बेबी देवी, पवन कुमार यादव इस यात्रा में गये थे. सुमित्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मेरा भाई रसुलीगंज निवासी दिनेश यादव यूपी रवाना हो गये हैं. लगातार उनसे संपर्क में हैं. अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है