विधायक जयराम महतो का छात्र अधिकार पदयात्रा आज

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा विष्णुगढ़ प्रखंड इकाई द्वारा टेकलाल महतो डिग्री महाविद्यालय प्रांगण में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा छात्र अधिकार पदयात्रा को लेकर आपातकालीन बैठक हुई.

3 हैज 110 में- बैठक में उपस्थित लोंग विष्णुगढ़. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा विष्णुगढ़ प्रखंड इकाई द्वारा टेकलाल महतो डिग्री महाविद्यालय प्रांगण में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा छात्र अधिकार पदयात्रा को लेकर आपातकालीन बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर महतो एवं संचालन प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्वारा की गयी. पूर्व पश्चिमी जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश सिंह पटेल ने कहा कि केंद्रीय कमिटी के आदेशानुसार छात्र अधिकार पदयात्रा 04 दिसंबर, सुबह 10 :00 बजे डुमरी चिरैया मोड में जेएलकेएम केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. छात्र अधिकार पद यात्रा बगोदर, विष्णुगढ़, हजारीबाग, रामगढ़, ओरमांझी होकर विधानसभा धरना स्थल रांची तक पहुंचेगी जिसमें लगभग 180 किलोमीटर की दूरी छह दिनों में तय की जायेगी. चार दिसंबर को छात्र अधिकार पदयात्रा शाम चार बजे विष्णुगढ़ पहुंचेगी. रात्रि विश्राम के बाद पदयात्रा पांच काे हजारीबाग के लिये रवाना होंगी. पद यात्रा की प्रमुख मांगें खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति अविलंब की जाये, छात्रों को लंबित छात्रवृति का तत्काल भुगतान किया जाये समेत अन्य शामिल है. मौके पर जिला सदस्य टहल महतो, प्रखंड सचिव प्रेमचंद महतो, सह सचिव कैलाश पटेल, प्रखंड उपाध्यक्ष नंदलाल महतो, सुरेश कुमार, रामचन्द्र राम, प्रवक्ता महेश महतो, हेमलाल महतो वीरेंद्र प्रसाद, कुमार नागेश्वर महतो, नारायण महतो गुलाब महतो, टेकलाल महतो समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By VIKASH NATH

VIKASH NATH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >