मैट्रिक उत्तीर्ण बिरहोर छात्राओं को किया सम्मानित

आंबेडकर विचारधारा मंच के पदाधिकारी आदिम जनजाति बिरहोरों की सुधि लेने यमुनियातरी गांव पहुंचे

By SUNIL PRASAD | June 9, 2025 11:04 PM

चौपारण. आंबेडकर विचारधारा मंच के पदाधिकारी सोमवार को आदिम जनजाति बिरहोरों की सुधि लेने यमुनियातरी गांव पहुंचे. इस गांव में केवल बिरहोर जाति के लोग बसे हैं. पदाधिकारियों ने उनके रहन सहन, खान-पान से लेकर आर्थिक एवं सामाजिक परिवेश जाना. 2025 में मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण किरण कुमारी, चनवा कुमारी एवं उनके अभिभावकों को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया. मंच ने दोनों छात्राओं को प्राथमिक शिक्षा से लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका उवि मानगढ़ में दाखिला कराने वाले शिक्षक जग्गु यादव को भी शॉल व बुके देकर सम्मानित किया. मंच के अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान ने कहा इन छात्राओं ने केवल यमुनियातरी ही नहीं बल्कि प्रखंड का नाम रोशन किया है. इनकी आगे की पढ़ाई में अंबेडकर विचारधारा मंच इनके साथ है. जिप सदस्य आरती कौशल ने सरकार से इन छात्राओं के लिए सारी सुविधा मुहैया कराने की मांग की. मुखिया संघ अध्यक्ष ने कहा कि यमुनियातरी में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां के बिरहोरों की जिंदगी भगवान भरोसे है. मौके पर प्रो बिराज रविदास, ब्रजभूषण इंद्रगुरु, प्रो विजय सिंह, सुखदेव पासवान, नरेश पासवान, गुलाब रजक, पंसस विकास रजक, सीताराम रविदास, अर्जुन रविदास, महेंद्र पासवान, सुरेंद्र कुमार दास, कृष्णा पासवान, महेश बिरहोर, गुड़िया देवी, कमलेश बिरहोर, छोटन बिरहोर, सुंदरी देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है