Lok Sabha Election 2024 : सीएम चंपाई सोरेन ने केंद्र सरकार के ऊपर साधा निशाना, 10 साल के शासन को कहा जुमला

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश में तानाशाही आराजकता फैली हुई है. देश में भाजपा झूठ और जुमलेबाजी की शुरूआत की है.

By Kunal Kishore | May 1, 2024 9:51 PM

हजारीबाग : लोकसभा चुनावों में नेताओं में वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में आज झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बड़ा हमला बोला है. सीएम चंपाई ने पीएम मोदी के दस साल के कार्यकाल को जुमला करार दिया है.

सीएम चंपाई ने दो करोड़ वाले वादे को झूठा बताया

सीएम ने कहा कि 2014 में भाजपा जनता से प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, महंगाई कम करने, काला धन विदेशों से देश में लाने की बात करती थी. देशवासियों के खाते में 15 लाख पहुंचाने और पेट्रोल, डीजल, गैस सिंलिडर के दाम कम करने के दावे करती थी. लेकिन जनता से किये सभी वादे दस वर्षों में पूरा नहीं हुआ. सीएम चंपाई सोरेन हजारीबाग के इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे.

बीजेपी संविधान बदलना चाहती है : चंपाई सोरेन

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश में तानाशाही आराजकता फैली हुई है. देश में भाजपा झूठ और जुमलेबाजी की शुरूआत की है. 2024 के चुनाव में भाजपा युवाओं को रोजगार देने, महंगाई कम करने, किसानों की आय दुगुनी करने की बात नहीं कह रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा दो तिहाई बहुमत लाकर देश के संविधान को बदलने के लिए सोच रही है. 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में 65 पार का नारा दिया था. जबकि भाजपा 25 विधानसभा सीट ही जीत पायी. 400 पार का नारा का भी यही स्थिति होनेवाला है.

Also Read : बाबूलाल मरांडी ने JMM को बताया झारखंड विरोधी, बोले-कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को भारी मतों से जीत दिलाएं

जनता से किया आह्वान, हटायें बीजेपी सरकार

मुख्यमंत्री ने झारखंड की जनता से आह्वान किया कि झारखंड व आदिवासी विरोधी भाजपा की तानाशाही सरकार को हटाये. केंद्र की भाजपा सरकार सबकुछ दो दर्जन पूंजीपतियों के लिए कर रही है. मजदूर, किसान, दलित, पिछड़ा और गरीबों के लिए इनके पास कोई नीति और कार्य नहीं है. किसानों को ठगने का काम किया है. एक साल तक किसान दिल्ली की सड़कों पर आंदोलन करते रहे. लेकिन पूंजीपतियों को राहत देने के लिए किसानों को न्याय नहीं दिया.

केंद्र के ऊपर आवास योजना की राशी न देने का आरोप लगाया

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्र सरकार पर झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना बनाने के लिए राशि उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया. अपनी उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड के लोगों के लिए अबुआ आवास योजना लायी है. सभी गरीबों को तीन कमरे का घर दिया जायेगा.

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने देश को बचाने की बात कही

पूर्व केंद्रीय वित मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश को मोदी से और हजारीबाग को मनीष जायसवाल से बचाना है. मनीष जायसवाल हजारीबाग का सांसद बन जाने पर पूरे हजारीबाग को बरबाद कर देने का आरोप लगाया. जेपी पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह झारखंड आंदोलनकारी परिवार से है. इंडिया गठबंधन के सभी दल के लोग एकजुट होकर परिश्रम कर रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है.

मंत्रियों ने भी केंद्र सरकार पर तंज कसा

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि देश में दो चरणों में जो चुनाव हुआ है उससे भाजपा काफी परेशान हैं.
श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि भाजपा के शासन में गरीबों का विकास नहीं हुआ है. विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल के पिता स्व टेकालाल महतो झारखंड के निर्माण में योगदान दिया था. एक तरफ व्यापारी परिवार का उम्मीदवार भाजपा में है दूसरी ओर किसान झारखंड आंदोलनकारी परिवार का उम्मीदवार जेपी पटेल है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का बदला जनता चुनाव में लेगी.

बीजेपी के ऊपर उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया

विधायक मथुरा महतो ने कहा कि भाजपा उद्योगपति लोगों को बढ़ावा देती है. झारखंड की सरकार सभी वर्ग को सामान्य रूप से विकास कार्यों से जोड़ती है. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है. नफरत के माहौल में मोहब्बत का दुकान कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल जीतकर खोलेंगे. इस दौरान सभा में मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक अंबा प्रसाद, ममता देवी, झामुमो के दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा, संजीव बेदिया, कांग्रेस नेता योगेंद्र साव, जयशंकर पाठक, मुन्ना सिंह, मो रेयाज अंसारी समेत काफी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.

Also Read : कोडरमा लोकसभा सीट से I.N.D.I.A. के प्रत्याशी विनोद सिंह ने भरा परचा, कल्पना सोरेन थीं मौजूद

Next Article

Exit mobile version