खेलो झारखंड प्रतियोगिता शुरू
जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता गुरुवार से न्यू स्टेडियम में शुरू हुआ.
खेल से विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास : डीएसई
हजारीबाग. जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता गुरुवार से न्यू स्टेडियम में शुरू हुआ. उदघाटन स्कूली विद्यार्थियों के साथ गुब्बारा उड़कर डीएसई आकाश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी है. खेल से विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. झारखंड शिक्षा परियोजना के अकाउंटेंट संजय राणा ने डीएसई का स्वागत किया. उन्होंने बताया प्रतियोगिता दस अक्तूबर तक चलेगा. दुर्गापूजा की छुट्टी को लेकर प्रतियोगिता को रोका जायेगा. उन्होंने बताया प्रतियोगिता न्यू स्टेडियम (संत कोलंबस मैदान) एवं कर्जन ग्राउंड दोनों जगहों पर खेली जायेगी. प्रतियोगिता में अलग-अलग 38 खेलों का प्रदर्शन विद्यार्थी करेंगे. प्रतियोगिता में जिले भर के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 14 से 19 आयु वर्ग के बालक-बालिका को शामिल किया गया है. खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी पहले प्रमंडल स्तरीय इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. खेल में प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से विद्यार्थियों की खेल सामग्री की खरीदारी, खाना, प्रशस्ति पत्र, मेडल सहित आवश्यक चीजों पर लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. खेलो झारखंड का उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ सभी तरह की खेलों से उन्हें अवगत कराना है. पहले दिन का वॉलीबॉल सहित अन्य खेल देर शाम तक जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
