झारखंड में वेतन संकट होगा खत्म! सरकार ने जारी किए 10.35 करोड़, हजारीबाग को मिला बड़ा हिस्सा
Jharkhand Salary Release: झारखंड सरकार ने छह बंदोबस्त कार्यालयों के लिए 10.35 करोड़ रुपये जारी किए हैं. हजारीबाग को 1 करोड़ 95 लाख रुपये का आवंटन मिला है. लंबे समय से लंबित वेतन और मजदूरी भुगतान से कर्मियों को राहत मिलेगी.
Jharkhand Salary Release, हजारीबाग : लंबे समय से लंबित वेतन और मजदूरी भुगतान का इंतजार कर रहे हजारीबाग प्रमंडलीय बंदोबस्त कार्यालय के कर्मियों को आखिरकार राहत मिल गई है. झारखंड के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने हजारीबाग बंदोबस्त कार्यालय के लिए 1 करोड़ 95 लाख रुपये की राशि आवंटित की है. आवंटित राशि में 20 लाख रुपये दैनिक मजदूरों की मजदूरी भुगतान के लिए निर्धारित किए गए हैं, जबकि शेष राशि से कार्यालय के नियमित कर्मियों का वेतन दिया जाएगा. राज्य सरकार ने रांची, दुमका, हजारीबाग, पलामू, जमशेदपुर और धनबाद स्थित छह बंदोबस्त कार्यालयों के लिए कुल 10.35 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
किस जिले को कितनी राशि?
- रांची : 3 करोड़ 02 लाख रुपये
- दुमका : 2 करोड़ 22 लाख रुपये
- हजारीबाग : 1 करोड़ 95 लाख रुपये
- धनबाद : 1 करोड़ 50 लाख 25 हजार रुपये
- पलामू : 1 करोड़ 25 लाख 85 हजार रुपये
- जमशेदपुर : 40 लाख 25 हजार रुपये
विभागीय सचिव चंद्रशेखर ने संबंधित जिले के उपायुक्त और जिला कोषागार पदाधिकारी को राशि उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र भेज दिया है.
त्योहारों के बीच खाली थी जेब, अब मिली राहत
समय पर बजट आवंटन न होने से कार्यालय के कर्मियों और दैनिक मजदूरों का वेतन और मजदूरी महीनों से लंबित थी. इस वजह से दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहार पैसों के अभाव में फीके बीते. राशि जारी होने की सूचना के बाद कर्मियों में खुशी है. कर्मियों ने उम्मीद जताई है कि राशि शीघ्र ही उनके खातों में भेज दी जाएगी, जिससे उनके घर-परिवार की आर्थिक परेशानी दूर होगी.
Also Read: सरायकेला के सदर अस्पताल में एक्स-रे मशीन ठप, गरीब मरीजों की जेब पर डाका!
