गिरफ्त में आया झारखंड का आतंक दिनेश गोप, हजारीबाग में PLFI सुप्रीमो के खिलाफ दर्ज हैं 6 मामले

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के खिलाफ हजारीबाग जिले के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज हैं. इनमें त्रिवेणी कंपनी के जीएम एचआर गोपाल सिंह हत्याकांड की जिम्मेवारी सुप्रीमो दिनेश गोप ने ली थी. जीएम एचआर की हत्या हजारीबाग शहर के जुलू पार्क के समीप चार दिसंबर 2019 की रात को गोली मारकर कर दी गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2023 8:10 PM

हजारीबाग: झारखंड के कई जिलों में आतंक का पर्याय रहे पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए ने नेपाल से गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ झारखंड में एक सौ से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, रंगदारी, फायरिंग और लेवी वसूली के मामले शामिल हैं. दिनेश गोप के खिलाफ हजारीबाग जिले के विभिन्न थानों में 6 मामले दर्ज हैं. आपको बता दें कि झारखंड पुलिस के लिए दिनेश गोप सिरदर्द बना हुआ था. इस पर 30 लाख रुपये का इनाम था. झारखंड पुलिस की ओर से 25 लाख और एनआईए ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के खिलाफ हजारीबाग जिले के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज हैं. इनमें त्रिवेणी कंपनी के जीएम एचआर गोपाल सिंह हत्याकांड की जिम्मेवारी सुप्रीमो दिनेश गोप ने ली थी. जीएम एचआर की हत्या हजारीबाग शहर के जुलू पार्क के समीप चार दिसंबर 2019 की रात को गोली मारकर कर दी गयी थी. इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Also Read: झारखंड: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की बोलती थी तूती, थ्री लेयर थी सिक्योरिटी, आया शिकंजे में

हजारीबाग जिले के चौपारण थाने में दो मामले दर्ज हैं. इनमें चौपारण थाना कांड संख्या 410 /22 और 20/23 दर्ज हैं. चौपारण मेन रोड में एक पत्रकार पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी. इसकी भी जिम्मेवारी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने ली थी. दिनेश गोप पर बड़कागांव थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज है. बड़कागांव थाने में दर्ज सभी मामले एनटीपीसी कॉल खनन परियोजना के अधिकारियों व ट्रांसपोर्टरों को जान से मारने की धमकी देकर लेवी वसूली से संबंधित है.

Also Read: दुर्गा सोरेन की 14वीं पुण्यतिथि: सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, बोले-शहीद स्मारकों को भव्यता दे रही सरकार

Next Article

Exit mobile version