दूसरे दिन भी बिजली कटौती, जनजीवन प्रभावित
दोपहर तीन बजे मात्र 60 मेगावाट बिजली की हुई आपूर्ति
हजारीबाग. दूसरे दिन भी हजारीबाग जिले में डीवीसी की बिजली कटौती जारी रही, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. शनिवार को बिजली की आपूर्ति जरूरत के मुकाबले काफी कम रही. जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर तीन बजे तक डीवीसी द्वारा जिले को मात्र 60 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गयी. इसके बाद शाम चार बजे से आपूर्ति बढ़ाकर 82 मेगावाट की गयी, लेकिन यह भी जिले की वास्तविक मांग से काफी कम रही. हजारीबाग जिले को सामान्य स्थिति में लगभग 130 मेगावाट बिजली की आवश्यकता होती है. कम आपूर्ति के कारण जिले के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति अत्यंत गंभीर बनी रही, जहां लंबे समय तक बिजली नहीं रहने से पेयजल आपूर्ति, कृषि कार्य, छोटे उद्योग और घरेलू कामकाज प्रभावित हुए. ग्रामीण इलाकों में लगे पंप सेट, सिंचाई व्यवस्था और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी ठप रहीं. शहर में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों और छोटे उद्योगों पर इसका सीधा असर देखा गया. लगातार दूसरे दिन बिजली संकट बने रहने से लोगों में आक्रोश है. उपभोक्ताओं का कहना है कि ठंड और अन्य आवश्यक कार्यों के बीच बिजली की कमी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ज्ञात हो कि कोडरमा थर्मल पावर में 400 मेगावाट के ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी आयी है. जिसके कारण डीवीसी हजारीबाग, चतरा, कोडरमा में वैकल्पिक माध्यम से बिजली आपूर्ति कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
