अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टर जब्त
तीन चालक गिरफ्तार
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध रूप से बालू ले जा रहे सात ट्रैक्टरों को जब्त किया है. सभी ट्रैक्टरों पर बिना वैध कागजात के बालू लदा हुआ था. इसमें तीन चालकों को गिरफ्तार किया गया. कटकमसांडी थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडिशनल एसपी अमित कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को नौ जनवरी की रात सूचना मिली थी कि कटकमसांडी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद थाना प्रभारी शिवम गुप्ता के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित कर कार्रवाई की गयी. इस दौरान कटकमसांडी रोड स्थित हाटकोन जंगल क्षेत्र से बालू लदे सात ट्रैक्टरों को पकड़ा गया. मौके पर तीन ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार किया गया. इनमें संतोष कुमार, करण भैया एवं मोहम्मद सफीक शामिल हैं. तीनों चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी गांव के हैं. इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक मनोज कुजूर, सशस्त्र बल के जवान रामस्वरूप दांगी, चालक थानेश्वर रविदास तथा नंदलाल रजक शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कटकमसांडी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
