Jharkhand Heavy Rain: तिलैया डैम का जलस्तर बढ़ा, रात 9 बजे खोल दिया फाटक

Jharkhand Heavy Rain: झारखंड में शुक्रवार को हुई भारि बारिश के बाद हजारीबाग-कोडरमा के तिलैया डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया. बांध को खतरा देख अधिकारियों ने पानी छोड़ने का फैसला किया और रात के 9 बजे डैम के फाटक खोल दिये गये. इससे बराकर नदी के किनारे रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

By Mithilesh Jha | August 22, 2025 11:32 PM

Jharkhand Heavy Rain| बरही (हजारीबाग), जावेद इस्लाम : बारकार नदी पर स्थित दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के तिलैया डैम के थाल क्षेत्र (जल ग्रहण क्षेत्र) में हो रही भारी बारिश की वजह से जलस्तर समान्य से बढ़कर 1213.36 फीट तक पहुंच गया. इससे बांध पर भारी दबाव बढ़ गया. दबाव कम करने के लिए पानी डिस्चार्ज करने का फैसला किया गया और डीवीसी प्रबंधन ने शुक्रवार की रात 9 बजे बांध का गेट खोल दिया.

बराकर नदी की धार हुई तेज

डैम के हैंडल इंचार्ज एसएम कादरी, बरही अनुमंडल अधिकारी जोहन टुडू और बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल ने डैम के प्रभावित क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों को सचेत किया कि वे बराकर नदी के किनारे न जायें. बांध के खुलने पर बराकर नदी की धार बहुत तेज हो गयी है. खतरा हो सकता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बरही प्रखंड की इन बस्तियों के लोगों को किया सतर्क

बरही प्रखंड के तिलैया बस्ती, चंदाबीघा, बेला, नावाडीह, करगयो, कोलहुआ, जैनगर प्रखंड के कांति बड़ा, उसेसहन, सुधा संघ, कमाई, करियावा, धरीदी, बीघा मूर्तियां व अन्य गांवों के लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है.

इसे भी पढ़ें

देश के 30 मुख्यमंत्रियों में 12 पर आपराधिक मुकदमे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर 5 केस

गिरिडीह में व्यापारी के घर से 20 लाख रुपए समेत 35 लाख की संपत्ति चोरी, 2 घंटे रोड जाम

समस्तीपुर के दिव्यांशु पांडे ने जमशेदपुर में की आत्महत्या, मेडिकल थर्ड ईयर का था छात्र

उम्रकैद की सजा काट रहे झारखंड के 51 कैदियों के लिए खुशखबरी, जल्द होंगे रिहा