उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया डुमरौन पूजा पंडाल का निरीक्षण
दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
इचाक. दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सोमवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से इचाक प्रखंड के डुमरौन दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया. हिंदुस्तान चौक से पूजा पंडाल तक फ्लैग मार्च किया. इस दौरान ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की गयी. अधिकारियों ने पूजा पंडाल की व्यवस्था का जायजा लेते हुए पूजा कमेटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने विधि-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन तैयारी और अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं गरिमामय माहौल में सम्पन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. दोनों अधिकारियों ने पूजा समिति से अपील किया कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें. आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि त्योहार को आपसी सौहार्द, भाईचारे और एकजुटता के साथ मनायें. इस दौरान एसडीओ विनोद कामती, प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति, एडिशनल एसपी अमित कुमार, इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता,थाना प्रभारी राजदीप कुमार सहित प्रशासनिक व पुलिस बल जवान शामिल थे. इसके बाद सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता,थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने पुलिस के जवानों के साथ इचाक बाजार ,दर्जी मोहल्ला में भी फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
