हजारीबाग के ऑटो चालक ने किया कुछ ऐसा कि पुलिस भी कर रही सलाम, जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट

Hazaribagh News: जिले के एक ऑटो चालक ने कल बुधवार को कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे जान जिला पुलिस प्रशासन भी उसके कार्य को प्रोत्साहित कर रही है. इस ऑटो चालक के सराहनीय कार्य को जानने के बाद आप भी इसे सैल्यूट करेंगे.

By Dipali Kumari | September 4, 2025 1:30 PM

Hazaribagh News: झारखंड में रोजाना चोरी, लूटपाट और डकैती के कई मामले सामने आते हैं. एक ओर जहां बदमाश अपने पैर पसार रहे हैं और राज्य में अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आज भी कई ऐसे लोग समाज में हैं जो मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. हजारीबाग जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक ऑटो ड्राइवर ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की, जिसे जान जिला पुलिस प्रशासन ने भी उसके कार्य को प्रोत्साहित किया.

ऑटो में छूटा यात्री का मोबाइल

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना अंतर्गत हरदाग निवासी ऑटो चालक वरुण कुमार (38 वर्ष) के ऑटो में कल बुधवार को एक यात्री का मोबाइल फोन छूट गया था. अपने ऑटो में मोबाइल देखते ही वरुण ने तुरंत इसकी सूचना सदर थाना सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार मुण्डरी को दी. वरुण ने बताया कि फोन में कोई सिम कार्ड नहीं लगा हुआ है. इसके बाद वह मोबाइल लेकर थाना पहुंचा और फोन सदर थाना को सुपुर्द किया. वरुण ने मोबाइल को उसके मालिक तक पहुंचाने का आग्रह किया है.

ऑटो में छूटा यात्री का मोबाइल

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

थाना प्रभारी ने की सराहना

हजारीबाग सदर थाना सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार मुण्डरी ने इस संबंध में बताया कि जिले में चोरी और छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. ऐसी परिस्थितियों के बीच ऑटो चालक वरुण कुमार का फोन लेकर थाना पहुंचना काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे ही कुछ शुभचिंतकों की बदौलत आज भी इंसानियत जिंदा है. मोबाइल में कोई सिम कार्ड नहीं लगा हुआ था. अगर वरुण चाहता तो, मोबाइल अपने पास रख सकता था. लेकिन उसके ऐसा नहीं किया और नेकी का परिचय देते हुए मोबाइल थाना को सुपुर्द किया.

मोबाइल मालिक तक पहुंचाने का प्रयास कर रही पुलिस

सब इंस्पेक्टर अरुण मुण्डरी ने बताया कि मोबाइल फोन उसके मालिक तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. मीडिया और विभिन्न माध्यमों से यह जानकारी फैलायी जा रही है, ताकि जिस भी व्यक्ति का यह मोबाइल है. वह आकर इसे ले जाये. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही मोबाइल उसके मालिक तक पहुंचा दिया जायेगा. ऑटो चालक वरुण कुमार के इस कार्य के लिए प्रशासन ने उसे प्रोत्साहित किया.

इसे भी पढ़ें

GST काउंसिल बैठक में झारखंड का पक्ष: वित्त मंत्री ने की राज्य को हर साल 2000 करोड़ मुआवजा देने की मांग

कांके में रिनपास के 100 वर्षों का गौरवशाली इतिहास, जानिए कैसे शुरू हुआ था सफर

Encounter: पलामू में पुलिस और TSPC नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक घायल