विचार क्रांति अभियान के लिए निकलेगी अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा

गायत्री शक्तिपीठ परिसर में रविवार को गायत्री शक्तिपीठ का स्थापना दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 7:04 PM

गायत्री शक्तिपीठ ने स्थापना दिवस मनाया

हजारीबाग.

गायत्री शक्तिपीठ परिसर में रविवार को गायत्री शक्तिपीठ का स्थापना दिवस मनाया गया. चार जिले के समन्वयक, शक्तिपीठ के ट्रस्टी, झारखंड प्रदेश के उपजोन समन्वयक, आओ गढ़े संस्कार पीढ़ी के प्रांतीय समन्वयक, मुख्य अतिथि प्रभाकर राव, उपजोन राम नरेश प्रसाद ने संबोधित किया. गायत्री शक्तिपीठ के संस्थापक सह प्रथम मुख प्रबंधक ट्रस्टी डुंगरमल जैन ने कहा कि गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने मनुष्य में देवत्व का उदय, धरती पर स्वर्ग का अवतरण के लिए देश के विभिन्न भागों में शक्तिपीठ व प्रज्ञा पीठ की स्थापना की है. इनमें हजारीबाग शक्तिपीठ भी एक है. शक्तिपीठ के आरम्भ करने से लेकर शक्तिपीठ के निर्माण होने तक शक्ति देते रहे हैं. वर्तमान प्रबंधक ट्रस्टी बीके विश्वकर्मा ने कहा कि गुरु जी के साहित्य का प्रचार-प्रसार व विचार क्रांति अभियान के लिए अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा के माध्यम से किया जायेगा. प्रांतीय समन्वयक डॉ ललिता राणा ने कहा कि हर गर्भवती महिला को पुसंवन संस्कार करना चाहिए. प्रभाकर राव ने कहा कि गायत्री परिवार अध्यात्म के क्षेत्र में व भौतिक जीवन में उच्च आदर्श स्थापित करने वाली आदर्श संस्था है. रांची, टाटा, हजारीबाग व कोडरमा जिला समन्वयक, दया शंकर प्रसाद, डॉ मधुबाला राणा, झारखंड उपजोन समन्वयक रामनरेश प्रसाद ने संबोधित किया. मंच का संचालन समन्वयक रघुनंदन साहू ने किया. मौके पर अरविंद कुमार, केशवानंद, पूर्णिमा कुमारी, अमन कुमार, मनोज सागर राणा, ललन पासवान, बिहारी पासवान, अरुण कुमार, अर्चना सिंह, आशा देवी, हर जीवन साव, रामनाथ भृंगराज, प्रीति भृंगराज सहित अन्य परिजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version