मार्खम कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर सेमिनार

मार्खम कॉलेज राजनीति विज्ञान विभाग में लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन सोमवार को हुआ.

By Prabhat Khabar | May 6, 2024 6:54 PM

हजारीबाग.

मार्खम कॉलेज राजनीति विज्ञान विभाग में लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन सोमवार को हुआ. यह कार्यक्रम स्वीप के तहत मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान व निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम के निर्देशन में किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व को बताते हुए उन्हें निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप व निर्वाचन से संबंधित कई जानकारियां दी गयी. राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि खुद मतदान करें और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान करने का शपथ भी दिलायी गयी. कार्यक्रम में मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ लाडली कुमारी ने किया. इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ श्याम किशोर सिंह, डॉ सिंधु केरकेटा, डॉ मिथिलेश, डॉ रूपम कुमारी, प्रो अंतरा गुप्ता समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version