पत्थर खदान में चाल धंसने से मजदूर की मौत, संचालक फरार

ढाब सलोनियां में चल रहे अवैध पत्थर खदान धंस जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 6:50 PM

खदान में काम कर रहे थे चार मजदूर, बाल-बाल बच्चे लोग

चौपारण.

ढाब सलोनियां में चल रहे अवैध पत्थर खदान धंस जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी. खदान में काम कर रहे तीन मजदूर बाल-बाल बच गये. घटना को देखकर खदान संचालन ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान जयप्रकाश सिंह उर्फ छोटन सिंह 53 वर्ष पिता रामाधीन सिंह ग्राम नजीरगंज, इटखोरी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा व अवैध खदान संचालकों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की. सीओ संजय यादव व थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे व मामले को शांत कराया. 10 घंटे बाद भी खदान से शव नहीं निकाला जा सका. सीओ संजय यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. खदान संचालकों पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है