दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आशीर्वाद जेपी पटेल को मिला : संजीव

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आशीर्वाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जेपी पटेल को मिला है. संसदीय सीट पर बदलाव की लहर है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 7:59 PM

हजारीबाग में झामुमो जिला समिति की बैठक

प्रतिनिधि, हजारीबाग

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आशीर्वाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जेपी पटेल को मिला है. संसदीय सीट पर बदलाव की लहर है. इसके बाद झामुमो हजारीबाग जिला संगठन बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं. उपरोक्त बातें झामुमो हजारीबाग के मुख्य संयोजक संजीव बेदिया ने कहीं. झामुमो हजारीबाग जिला समिति की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय हीराबाग में संयोजक संजीव बेदिया की अध्यक्षता में हुई. श्री बेदिया ने कहा कि हजारीबाग संसदीय सीट पर भाजपा का प्रत्याशी व्यापारी परिवार से हैं और इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी झारखंड आंदोलनकारी का बेटा है. कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल ने कहा कि यह चुनाव बेरोजगारी, महंगाई, देश का संविधान, आरक्षण, मजदूर और किसानों को बचाने का है. केंद्र सरकार ने जनता से जो वादा किया था विदेशों से कालाधन लाकर गरीबाें को 15 लाख देंगे. युवाओं को रोजगार देंगे. इन वादों को पूरा नहीं किया गया. देश की संपत्ति पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रहा है. कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो का संगठन मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. हेमंत सोरेन को षड़यंत्र के तहत जेल भेजा गया है. इससे जनता काफी नराज है. इसका असर मतदान के दिन दिखेगा. सचिव नीलकंठ महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने जनता के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतार कर लोगों को राहत पहुंचाया है. झामुमो नेता मो इजहार, संजय सिंह, नईम राही, देबीराम हेंब्रम, सुनील शर्मा, रवि सिंह, बिरेंद्र राणा, महताब हुसैन, बालकुमार महतो, राजा मोहम्मद, मनोहर राम, लाखन लाल महतो, यासीन खान, आनंद मरांडी, मो निसार, मो अख्तर, सुरेंद्र बंडो, सलीम अंसारी, चंदन सिंह, अख्तर हाशमी, कमाल कुरैशी, अनन्या मुखर्जी, मो सरफराज, इफ्तेखार अहमद, उज्ज्वल सिंह, तराना परवीन, रेशमी टुडू, कपिलदेव चौधरी, संजय प्रजापति, राणा खान, यासीन अंसारी, स्वेता तिवारी, गीता देवी, मनीषा तिवारी, रविन्द्र नथ महतो, कौसर हुसैन, अनवर हुसैन, श्रीनाथ महतो, लखी राम मांझी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.

झामुमो नेताओं ने यशवंत सिन्हा से की मुलाकात :

झामुमो हजारीबाग संयोजक संजीव बेदिया के नेतृत्व में झामुमो नेताओं ने पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा से मुलाकात की. हजारीबाग डेमोटांड़ स्थित श्री सिन्हा के आवास पर झामुमो नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई. कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल को समर्थन देने और चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने और कई चुनावी रणनिति पर बातचीत हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version