एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एक मई को करेंगे नामांकन

हजारीबाग संसदीय सीट पर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल और एनडीए के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल एक मई को नामांकन करेंगे.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 8:15 PM

समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में पहुंचेंगे उम्मीदवार, सुरक्षा व्यवस्था रहेगी मजबूत

एनडीए के साथ राजस्थान सीएम और इंडिया गठबंधन के साथ झारखंड सीएम होंगे शामिल

सभा और रैली में करीब 20 हजार से अधिक लोग होंगे शामिल

जिला प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था का करना होगा बेहतर इंतजाम

सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक दाखिल किये जायेंगे नामांकन पत्र

वरीय संवाददाता, हजारीबाग

हजारीबाग संसदीय सीट पर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल और एनडीए के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल एक मई को नामांकन करेंगे. समाहरणालय में उपायुक्त नैंसी सहाय के कार्यालय में दोनों प्रत्याशियों का नामांकन होगा. प्रत्याशी के साथ पांच लोग समाहरणालय के अंदर प्रवेश करेंगे. भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में 20 हजार से अधिक लोग हजारीबाग शहर पहुंचेंगे. सभा और रैली में लोग शामिल होंगे. दोनों प्रत्याशियों को मिलाकर दो हजार से अधिक गाड़ी शहर में प्रवेश करेगी. इसके लिए जिला प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष सुधार और उस दिन के लिए अलग व्यवस्था करनी होगी. शहर के मेन रोड, मालवीय मार्ग, सुभाष मार्ग, कर्जन ग्राउंड, पुराना समाहरणालय रोड समेत शहर के चौक-चौराहों पर विशेष ट्रैफिक पुलिस और पेट्रोलिंग गाड़ी की व्यवस्था करनी होगी.

भाजपा प्रत्याशी का नामांकन कार्यक्रम :

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के नामांकन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी समेत भाजपा के कई राज्यसभा सांसद, विधायक और केंद्रीय नेता शामिल होंगे. भाजपा प्रत्याशी की संकल्प सभा कर्जन ग्राउंड हजारीबाग में होगी. इसमें भाजपा के केंद्रीय व राज्य स्तरीय नेता संबोधित करेंगे. शहर के मुनका बगीचा में सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित होंगे. रोड शो जादोबाबू चौक, बड़ा अखाड़ा चौक से झंडा चौक, मालवीय मार्ग होते हुए कर्जन ग्राउंड पहुंचेगा. कर्जन ग्राउंड में उपस्थित लोग संकल्प सभा में प्रत्याशी समेत भाजपा नेताओं के संदेश को सुनेंगे. नामांकन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोकसभा स्तर पर भाजपा नेताओं की बैठक रविवार को विधायक कार्यालय झंडा चौक हजारीबाग में हुई. इसमें तय हुआ कि सभी पंचायत व बूथ से कार्यकर्ता नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. लोकसभा प्रभारी शशि भूषण भगत, लोकसभा संयोजक टुनु गोप, केपी शर्मा, जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, सुदेश चंद्रवंशी समेत कई नेता उपस्थित हुए.

कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन कार्यक्रम :

इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल एक मई को नामांकन करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी का चुनावी सभा जिला स्कूल मैदान में होगी. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन, कांग्रेस झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, रमेश्वर उरांव, सत्यानंद भोगता, इरफान अंसारी समेत कई मंत्री और विधायक, भाकपा माले, मासस, सीपीएम, आप पार्टी के नेता शामिल होंगे. जिला स्कूल मैदान से शहर में रोड शो का आयोजन होगा.

100 मीटर की दूरी पर रुकेगा काफिला

नामांकन स्थल पर आने वाले उम्मीदवारों के काफिले में शामिल वाहन और कार्यकर्ता समाहरणालय स्थल से 100 मीटर की दूरी पर रहेंगे. उम्मीदवार के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने मात्र पांच लोग ही जा सकेंगे. सभी को 100 मीटर की दूरी पर ही रोकना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version