मारपीट की घटना में पिता-पुत्र समेत पांच घायल

दो घायल सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर

By SUNIL PRASAD | June 9, 2025 11:01 PM

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में पिता-पुत्र समेत पांच लोग घायल हो गये. सोमवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में ग्राम बरकट्ठा निवासी खागो यादव (58 वर्ष, पिता स्व जीवन यादव), मुंशी यादव (45 वर्ष, पिता टहल महतो), चितरंजन यादव (60 वर्ष, पिता स्व जीवन यादव), इनका पुत्र रोहित कुमार यादव (35 वर्ष) तथा दूसरी घटना में ग्राम बंडासिंघा निवासी विनोद कुमार मोदी (32 वर्ष, पिता राजेंद्र मोदी) घायल हो गये. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. चिकित्सक ने मुंशी यादव एवं चितरंजन यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.

भगवान बिरसा मुंडा का सपना आज भी अधूरा

हजारीबाग. आदिवासी समाज एवं आदिवासी छात्र संघ ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. आदिवासी समाज के रमेश कुमार हेंब्रोम ने कहा कि देश की आजादी के 77 साल और झारखंड अलग हुए 25 वर्ष बीत गये, लेकिन अभी भी भगवान बिरसा मुंडा का सपना अधूरा है. उनका सपना तभी पूरा होगा जब राज्य के आदिवासी-मूलवासी काे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी. बिरसा मुंडा आदिवासी अधिकारों, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक संरक्षण के प्रेरक माने जाते हैं. उन्हें जल, जंगल व जमीन का संरक्षक व भगवान की अवधारणा के रूप में आदर मिलता है. मौके पर सुशील ओरछा, बंधन एक्का, पप्पू एक्का, अनिल टुडू, सुनील सोरेन समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है