बिजली चोरी के आरोप में 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इन सभी आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया गया है
बरही. कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने बिजली चोरी के आरोप में 17 लोगों के खिलाफ बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करायी है. इसमें विजय राम, सीताराम राम, मुरली यादव, बासुदेव यादव, बिनोद यादव तिलैया डैम निवासी, महेश सिंह, संतोष पासवान, राजकुमार पासवान, मो सराउदीन, इम्तियाज अंसारी, इरफान अंसारी, फजू मियां गुड़ियो निवासी, प्रकाश यादव, अनिल यादव, मुकेश पासवान, कार्तिक पासवान और सूरज पासवान डपोक निवासी को आरोपी बनाया गया है. इन पर जुर्माना भी लगाया गया है.
एक घर से तीन लाख नकद समेत जेवरात की चोरी
पदमा. सरैयाडीह निवासी दीपक प्रजापति (पिता स्व दिलीप प्रजापति) के घर से बुधवार की रात नकद सहित जेवरात की चोरी हो गयी. इसमें तीन लाख नकद, सोने की अंगूठी और चेन की चोरी हुई है. भुक्तभोगी ने बताया कि पिछले पांच दिनों से बच्चा का इलाज कराने के लिए रांची गये थे. पांच मार्च को मेरी चाची ने फोन पर सूचना दी कि आपके घर का दरवाजा टूटा है. घटना की सूचना पाकर मैं घर पहुंचा, तो चोरी की जानकारी हुई. भुक्तभोगी ने पदमा थाना में आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
