जिले में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश
जमानती, गैर जमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की जब्ती की कार्रवाई अभियान चला कर शीघ्र करने को कहा है.
एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले का शीघ्र करें निष्पादन : एसपी हजारीबाग. हजारीबाग जिले में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपराध समीक्षा की बैठक की. जिसमें सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदारों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगायें. आये दिन क्षेत्र में चोरी, हत्या समेत अन्य घटनाएं हो रही है. पिछले माह घटित घटनाओं की समीक्षा करते हुए एसपी ने एनडीपीएस से संबंधित सभी लंबित मामले को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. महिला प्रताड़ना, हिंसा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति से जुड़े मामले को सात दिनों के अंदर निष्पादन करने को कहा. वर्ष 2024 के पूर्व जितने भी कांड लंबित है, उन सभी कांडों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. जिले के थाने में जमानती, गैर जमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की जब्ती की कार्रवाई अभियान चला कर शीघ्र करने को कहा है. नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा. संगठित आपराधिक गिरोहों, अवैध खनन में संलिप्त लोग व सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सीसीए एवं एनएसए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अवैध रूप से कोयला, बालू एवं पत्थर उत्खनन पर पूर्णता रोक लगाने के लिए अंचल अधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने की बात कही. विभिन्न थानों में साइबर अपराध से जुड़े कई मामले लंबित हैं, प्राथमिकता के आधार पर उन्हें दूर करने व आर्म्स एक्ट के पुराने कांडों में जितने भी आरोपी जेल से बाहर है, उन सभी आरोपियों को सत्यापन कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. बैठक में सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, एसडीपीओ अमित आनंद, सभी अंचल के इंस्पेक्टर, मेजर, सभी थानेदार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
