स्पेशल जेनरिक पेपर की परीक्षा दुबारा लेने की मांग

एनएसयूआई छात्र नेता अभिषेक राज तथा एआइडीएसओ के जीवन यादव के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष एवं परीक्षा नियंत्रक से मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 8:12 PM

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्पेशल जेनरिक पेपर की परीक्षा पुनः आयोजित कराने की मांग की गयी है. इसे लेकर बुधवार को एनएसयूआई छात्र नेता अभिषेक राज तथा एआइडीएसओ के जीवन यादव के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष एवं परीक्षा नियंत्रक से मिला. छात्रों ने विवि प्रशासन से जल्द परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की. ज्ञात हो कि स्पेशल जेनरिक पेपर की परीक्षा वर्ष 2023 में आयोजित की गयी थी, जिसमें कुछ छात्र प्रमोट हो गये थे. वहीं कई छात्र विभिन्न कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये थे. वे पिछले एक वर्ष से परीक्षा पुनः आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विवि प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहा था. परीक्षा नियंत्रक तथा छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष ने छात्रों को आश्वासन दिया कि जल्द ही परीक्षा बोर्ड की बैठक आयोजित कर इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है