राशन नहीं मिलने पर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन

प्रभारी एमओ ने डीलर को बुलाकर राशन देने का दिया निर्देश

By SUNIL PRASAD | December 12, 2025 10:52 PM

बरकट्ठा. मासीपीढ़ी गांव के राशन कार्ड धारकों ने जेएलकेएम केंद्रीय महासचिव महेंद्र मंडल के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. लाभुकों का आरोप है कि डीलर धनेश्वरी देवी ने नवंबर का राशन पर्ची काट दिया, लेकिन 12 दिसंबर तक राशन नहीं दिया गया. मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी एमओ मिंटू रजक ने डीलर को बुलाया. निर्देश दिया कि जितनी भी पर्ची काटी गयी है, उन सभी को आज ही राशन दें. एमओ ने आश्वासन दिया कि अन्य लोगों को 18 दिसंबर तक राशन उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दोषी पाये जाने पर डीलर के विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.

कस्तूरबा विद्यालय पदमा को सीएम स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

पदमा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पदमा को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार और स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 में फाइव स्टार रेटिंग मिला है. निरीक्षण के दौरान एमएसभीपी और एसएचभीआर की टीम ने विद्यालय में अनुशासन, स्वच्छ पेयजल, ठोस कचरा प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण, हरियाली और पर्यावरण जागरूकता का मूल्यांकन किया. टीम में संजीव कुमार, गौरव वर्मा, रंजीत वर्मा, भास्कर कुमार मिश्रा और प्रभु साव शामिल थे. निरीक्षण में छात्राओं की बाल संसद ने मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया और स्वच्छ तथा हरित वातावरण बनाये रखने का संकल्प लिया. वार्डन मेनका मेहता ने कहा कि यह उपलब्धि शिक्षकों और छात्राओं की मेहनत का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है