चोरी व छिनतई वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी का आदेश

एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की

By SUNIL PRASAD | December 12, 2025 11:00 PM

हजारीबाग. एसपी अंजनी अंजन ने शुक्रवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक पुलिस सभागार में हुई. जिन थाना क्षेत्रों में चोरी व छिनतई की घटना हो रही है, वहां के संबंधित थानेदारों को विशेष निगरानी रखने का आदेश एसपी ने दिया. सदर, लौहसिंघना, बड़ाबाजार टीओपी व कोर्रा थाना क्षेत्र में बढ़ती छिनतई व गृहभेदन की घटना को रोकने के लिए एसपी ने रणनीति बनायी. वहीं महिला प्रताड़ना एवं हिंसा, अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित कांडों का 60 दिनों के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया है. एसपी ने लूट, डकैती, गृहभेदन, छिनतई के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र करने को कहा. संगठित अपराध गिरोह के सदस्यों को चिह्नित कर कार्रवाई करने तथा अवैध कोयला, पत्थर, बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिए अंचल अधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी के साथ संयुक्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया. साइबर ठगों से बचाव हेतु थाना क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने को भी कहा गया. बैठक में सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ अमित आनंद, मुख्यालय डीएसपी सह अपर पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार, बड़कागांंव एसडीपीओ पवन कुमार, विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद, बरही एसडीपीओ समेत सभी अंचल के इंस्पेक्टर, मेजर, यातायात प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

नशीले पदार्थ के कारोबार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

2025 से पूर्व के सभी लंबित कांडों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. मामलों के निष्पादन में संबंधित अनुमंडल के डीएसपी, एसडीपीओ व इंस्पेक्टर को अनुसंधानकर्ता की मदद करने को कहा गया. वहीं थानों मे लंबित जमानती, गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की जब्ती की कार्रवाई अविलंब करने का भी निर्देश दिया गया है. नशीले पदार्थ गांजा, अफीम, डोडा, ब्राउनशुगर की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोहों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है