तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू टाइल्स दुकान में घुसी
कार के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दंपती भी घायल
बड़कागांव. बड़कागांव-बादम रोड स्थित गुरु चट्टी में शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर टाइल्स-मार्बल की दुकान में घुस गयी. ग्रामीणों के अनुसार कार प्लस टू हाइस्कूल की ओर से तेज गति से आ रही थी और कृष्णा मार्बल एंड टाइल्स दुकान में सीधे टक्कर मार दी. इससे दुकान के बाहर रखी टाइल्स व पत्थर टूट गये और दुकानदार को भारी नुकसान हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार (डीएल1सीटी-3634) बड़कागांव मुस्लिम मुहल्ला निवासी मो शामी मियां का पुत्र मो अरबाज चला रहा था. कार की गति इतनी तेज थी कि गुरु चट्टी बेल चौक के पास उसने एक मोटरसाइकिल सवार को भी धक्का मार दिया, जिसमें अजय कुमार सिंह (ग्राम पहरा, केरेडारी) और उनकी पत्नी घायल हो गये. उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हुई. बड़कागांव पुलिस ने कार और चालक को कब्जे में ले लिया है.
मंदिर की दानपेटी से रुपये चुराने वाला जेल गया
हजारीबाग. कुम्हार टोली परनाला मंदिर की दानपेटी से रुपये चोरी करने के एक आरोपी को सदर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. आरोपी रामनगर मुहल्ला का आर्यन कुमार वर्मा है. उसके पास से दानपेटी से चुराये गये 10 हजार 895 रुपये पुलिस ने बरामद किया है. 11 दिसंबर को दिनदहाड़े मंदिर की दानपेटी से रुपये चोरी कर भाग रहे युवक को मुहल्ले की महिलाओं ने पकड़कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था. मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
