सरकारी जमीन पर कब्जा पाया गया, 20 घर चिह्नित
उपायुक्त के निर्देश पर अंचल प्रशासन ने शुरू की मापी
इचाक. इचाक थाना एवं अंचल क्षेत्र के लुंदरू गांव में गैरमजरूआ भूमि पर अवैध कब्जा के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर सरकारी जमीन पर पूर्व से बना कच्चा रास्ता बंद कर देने, विद्यालय भवन व चहारदीवारी का निर्माण दूसरे जगह पर कराने से संबंधित आवेदन दिया था. इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने अंचलाधिकारी इचाक को अतिक्रमित भूमि की मापी कर चिह्नित करने का निर्देश दिया. शुक्रवार को प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा एवं अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता, पुलिस बल के साथ लुंदरू गांव मापी कराने पहुंचे. अंचलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में स्थल जांच कर अतिक्रमण को स्वत: हटाने लेने को कहा गया था. उन्होंने बताया कि खाता नंबर 94, 95 एवं प्लॉट नंबर 3186, 986 1580 एवं 2113 कुल रकबा छह एकड़ 52 डिसमिल की जमीन की मापी शुरू की गयी. जिसमें दो प्लॉट की मापी हो चुकी है, शेष दो प्लॉट की मापी 15 दिसंबर को करायी जायेगी. इस दौरान जीएम भूमि पर बनाये गये करीब 20 घरों को चिह्नित कर निशान लगाया गया. सीओ ने बताया कि जीएम भूमि पर पुआल के मचान को लोग स्वतः हटाने लगे हैं. भूमि मापी कार्य में राजस्व कर्मचारी आजाद सिंह एवं अमीन महेश प्रसाद मेहता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
