ट्रक के धक्के से रिफाइंड तेल लदा पिकअप पलटा
दनुआ घाटी में हादसा
चौपारण. जीटी रोड पर दनुआ घाटी हथिया बाबा मंदिर के पास रिफाइंड तेल लदा पिकअप वाहन बीच सड़क पर ही पलट गया. घटना में चालक बाल-बाल बचा. बरही से रफीगंज (बिहार) की ओर जा रहे पिकअप को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया. हालांकि पुलिस की तत्परता से रिफाइंड तेल लुटने से बच गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा. पुलिस ने आवागमन बहाल कराया.
मोटरसाइकिल की भिड़ंत, दोनों सवार गंभीर
चरही. थाना क्षेत्र के 44 मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर करीब 12.30 बजे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. घायलों में एक 45 कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि दूसरा चरही के बाजारटांड़ का निवासी बताया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीएल के एंबुलेंस से दोनों घायलों को मांडू अस्पताल भेजा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
