सहपाठियों ने ही मित्र को 20 फीट नीचे खाई में फेंका

हजारीबाग रेफर

By SUNIL PRASAD | December 12, 2025 10:59 PM

बड़कागांव.

थाना क्षेत्र के छावनियां नदी में 14 वर्षीय प्रवीण गंझू को ग्रामीणों ने अचेता अवस्था में देखा. इसकी सूचना उसके पिता नारायण गंझू को दी. जिसके बाद प्रवीण गंझू को बड़कागांव अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की शाम करीब 5.30 बजे मोटरसाइकिल से तीन स्कूली छात्र छावनियां नदी के पुल के पास आये. उनमें से दो ने प्रवीण गंझू को पुल के एप्रोच के ऊपर से लगभग 20 फीट नीचे खाई में फेंक दिया. इसके बाद दोनों फरार हो गये. ग्रामीणों के अनुसार स्कूली छात्र मोटरसाइकिल से बड़कागांव गुरु चट्टी की ओर से आये थे और उधर से ही भाग निकले. प्रवीण गंझू बड़कागांव प्लस टू हाइस्कूल में नौवीं का छात्र है.

तीर्थयात्रियों का 35वां जत्था दीपूगढ़ा वार्ड पांच से रवाना

हजारीबाग. सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत 35वां जत्था शुक्रवार को नगर पूर्वी के दीपूगढ़ा वार्ड पांच से रवाना हुआ. तीर्थ यात्रियों को ढोल-ताशों के साथ रवाना किया गया. समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह एवं करण जायसवाल ने यात्रियों के पांव धोये. मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, किशोरी राणा, दीपू यादव, लब्बू गुप्ता, रेखा सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गयी. यात्रा में कुल 65 तीर्थयात्री शामिल हैं, जो वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और विंध्याचल जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन दर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है