डीडीएम ने महिलाओं के बनाये वुडेन की सामग्रियों को देखा

एलइडीपी वुड क्राफ्ट परियोजना एवं ग्राम दुकान का निरीक्षण

By SUNIL PRASAD | June 12, 2025 11:08 PM

पदमा. डीडीएम नाबार्ड ऋचा भारती एवं एलडीएम किशोर कुमार ने पदमा में एलइडीपी वुड क्राफ्ट परियोजना एवं ग्राम दुकान का निरीक्षण किया. महिलाओं द्वारा तैयार की गयी वुडेन सामग्रियों को देख प्रसन्नता जतायी. डीडीएम ने नाबार्ड की अन्य परियोजनाओं के बारे में महिलाओं से चर्चा की. उन्होंने पीएमइजीपी, एमएसएमइ, पीएमएफएमइ सहित अन्य योजनाओं के प्रति महिलाओं को जागरूक किया. एलडीएम ने स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं को बैंकिंग क्षेत्र में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. कहा कि आपको आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए बैंक सहयोग करता रहेगा. स्वदेश संस्था के सचिव सुधीर कुमार ने बताया कि वुडेन क्राफ्ट के जरिये महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बन रही हैं. इन्हें संस्था की ओर से हर संभव मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को उद्योग विभाग से जोड़कर आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा. इस दौरान प्रीति देवी, आफिंता देवी, धनेश्वरी देवी, सरिता देवी व सरैया पंचायत की महिलाएं, संस्था की रेखा देवी, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर पीयूष आनंद, प्रिंस चंद्रा, बिपुल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है