कम राशन देने की शिकायत पर डीसी ने एमओ को लगायी फटकार

प्रखंड के बेडम पंचायत भवन में बुधवार को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में जनता दरबार लगा. इसका शुभारंभ डीसी समेत डीएसपी, बीडीओ, सीओ, जिप सदस्य, सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया.

By Shaurya Punj | March 4, 2020 11:50 PM

टाटीझरिया : प्रखंड के बेडम पंचायत भवन में बुधवार को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में जनता दरबार लगा. इसका शुभारंभ डीसी समेत डीएसपी, बीडीओ, सीओ, जिप सदस्य, सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया.

जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते हुए डीसी ने कहा कि हजारीबाग जिले में 21 पंचायत को विशेष पंचायत की श्रेणी में रखा गया है, जिसमें बेडम पंचायत भी है. 21 पंचायतों के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड है. यहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया.

कटकमसांडी : नि:शक्तों का पेंशन स्वीकृत

कटकमसांडी. प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के आराभुसाई और कटकमदाग प्रखंड के सलगावां पंचायत में जनता दरबार लगा. कार्यक्रम में आराभुसाई, सलगावां सहित आसपास के पंचायतों के ग्रामीणों ने विधवा पेंशन, वृद्ध पेंशन, निशक्त पेंशन, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, पीएम आवास, राशन कार्ड से संबंधित आवेदन दिये. बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ अनिल कुमार व रेणु कुमारी ने लोगों की समस्याओं को सुना. शिविर में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा, अजय राणा, मुखिया संजू देवी, मनरेगा बीपीओ रेणु बाला, जेई अरुण कुमार, पूर्णिमा कुमारी, विकास केसरी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version